आज 20 अक्टूबर 2024 को भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान के 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाना परिषद की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए संस्थान को अनुसंधान की प्राथमिकताएं निर्धारित करके सभी वैज्ञानिकों, तकनीकी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को एक मिशन के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय तिलहन मिशन की शुरुआत करने से आगामी वर्षों में नई तिलहन क्रांति का रास्ता निकलेगा। इसके लिए नवीन तकनीकों जैसे जीन एडिटिंग, स्पीड ब्रीडिंग आदि का प्रयोग करते हुए इस संस्थान को अन्य संस्थानों से प्रतिस्पर्धा करते हुए विश्वस्तरीय अनुसंधान उपलब्धियां प्राप्त करनी होंगी। Date:2024-10-20 to 2024-10-20 |