राई-सरसों में खरपतवारों का उचित प्रबंधन नहीं होने की दशा में फसल की पैदावार में भारी गिरावट आ जाती हैं। ओरोबेंकी (गुड़िया) सरसों का एक पूर्ण परजीवी खरपतवार है जो कि किसानों के लिए एक गंभीर समस्या बना हुआ है। इसके प्रकोप के कारण सरसों की उपज व दानों में तेल की मात्रा काफी घट जाती है जिससे किसानों को हर वर्ष भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता हैं। इसी संदर्भ में सरसों अनुसंधान निदेशालय, भरतपर और कीटनाशक सुत्रीकरण प्रोधियोगिकी संस्थान (आईपीएफटी), गुरुग्राम , हरियाणा के सयुंक्त तत्वाधान में ओरोबेंकी नियंत्रण पर गांव सेवला, भरतपुर में 28 फरवरी 2023 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अधिक जानकारी के लिए डाउनलोड करें Date:2023-03-01 to 2023-03-01 |